लुधियाना के Night Clubs में ‘सीक्रेट सर्किट’ Bust! वॉशरूम में चल रहा...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:23 AM (IST)

लुधियाना (राज): एक बड़े खुलासे में यह सामने आया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) चंडीगढ़ जोनल यूनिट की टीम ने गुपचुप ढंग से शनिवार की देर रात को शहर के पॉश इलाके स्थित एक नाइट क्लबों में अचानक छापामारी की। यह कार्रवाई एक गुप्त जांच में प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि ड्रग पैडलर्स क्लब-पब में आने वाले युवाओं को टारगेट कर रहे हैं और उन्हें नशे के संगठित जाल में फंसा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन पैडलर्स ने नया तरीका अपनाया है वे खुद को आम पार्टीगोअर की तरह पेश करते हैं। फिर अंदर युवाओं को पहचान कर उन्हें वॉशरूम में मिलने के लिए दबाव डालते हैं, जहां वे कैजुअल पार्टी फन के नाम पर उन्हें नशा चखाते और खरीदने के लिए उकसाते हैं। वॉशरूम को ये लोग सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं, क्योंकि यहां सी.सी.टी.वी. की निगरानी से आसानी से बचा जा सकता है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि इस नैटवर्क के जरिए गांजा, कोकीन, मेथ (मेथामफेटामाइन), हैरोइन और आइस जैसी खतरनाक ड्रग्स छोटे पैमाने पर बेची जा रही हैं ताकि शक न उत्पन्न हो। खास बात यह है कि शहर के कई चर्चित नाइट स्पॉट खासतौर पर कनाल रोड और साऊथ सिटी में स्थित क्लब अब एन.सी.बी. की रडार पर हैं। एजैंसी ने रणनीति तैयार कर ली है और जल्द ही पीक ऑवर्स में टारगेटेड रेड कर इन पैडलर्स को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि नाइटलाइफ में फैले इस ड्रग नैटवर्क को तोड़ा जा सके।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में एन.सी.बी. पूरे देश में हाई-प्रोफाइल ड्रग कंजम्पशन पर शिकंजा कस रही है, खासकर पार्टियों, क्लबों और प्राइवेट इवैंट्स में। इसी कड़ी में मुंबई तट के पास लग्जरी क्रूज़ पर हुई हाई-विजि़बिलिटी रेड भी चर्चा में रही, जिसमें कई लोगों को ड्रग्स रखने और सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News