Ludhiana में नशे ने ली एक और जान, युवक की हालत देख उड़े सबके होश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 05:21 PM (IST)
लुधियाना : पंजाब के युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। आए दिन नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, युवक का शव सुन्दर नगर डाबा रोड पर एक खाली प्लाट में दीवार पर पड़ा हुआ मिला।

आसपास के लोगों को पहले तो लगा वह दीवार पर बैठकर धूप सेक रहा है, लेकिन जब काफी देर तक वह वहां से नहीं हिला तो लोगों ने तुरन्त मौके पर जाकर उसे उठाने कि कोशिश की। युवक एक्टिवा पर आाय उसने सड़क के किनारे एक्टिवा खड़ी करके दीवार पर बैठ गया। इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी और उसके हाथ में इंजेक्शन की सीरिंज लगी हुई थी। यही नहीं दीवार पर ही नशे की पुड़िया पड़ी थी। इसके बाद तुरन्त लोगों ने थाना डाबा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में के मॉर्चरी में रखवा दिया है। थाना डाबा की इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी मौत नशे की ओवर डोज से हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

