Ludhiana में चौंकाने वाली CCTV फुटेज आई सामने, देख हर कोई रह गया हक्का-बक्का
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:03 PM (IST)
लुधियाना : जिले लूटपाट और चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में एक पूरे परिवार द्वारा बाइक चोरी करने की मामला सामने आया है। घटना आलमगीर इलाके के है जोकि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।क बताया जा रहा है कि, इलाके के गुरुद्वारा मंजी साहिब के बाहर एक बाइक खड़ी थी, जिसे एक परिवार चोरी करके ले गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित बलदेव सिंह ने बताया कि उसने थाना सदर चौकी मराडो में इसकी शिकायत दे दी है। उसने बताया कि गत 10 दिसंबर को वह शाम करीब 7 बजे वह गुरुद्वारा मंडी साहिब में माथा टेकने के लिए गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक गुरुद्वारा के बाहर खड़ी की थी। जब वह 7.30 बजे गुरुद्वारा से बाहर आया तो वहां पर उसकी बाइक गायब थी। गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर चौंकाने वाली बात सामने आई। सीसीटीवी में देखा गया कि एक पूरा परिवार उसकी बाइक का लॉक तोड़कर लेकर चला गया।

आरोपी व्यक्ति ने बाइक को स्टार्ट किया आगे अपने छोटे बच्चे को बिठाया और पीछे उसके पत्नी और दूसरा बच्चा बैठ गया। इसके बाद पूरा परिवार बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। शिकायत और मौके की सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

