Ludhiana : अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों पर कार्रवाई, 6 जगह हुई सीलिंग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:57 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): जोन डी के एरिया में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों पर नए ए.टी.पी. हरविंद्र हनी की कार्रवाई जारी है, जिसके तहत सोमवार को 6 जगह सीलिंग की गई। इनमें मल्हार रोड, दुगरी रोड, बी.आर.एस. नगर व फिरोजपुर रोड की बिल्डिंगें शामिल हैं। नगर निगम अफसरों ने बताया कि इनमें से कई बिल्डिंगों का निर्माण नक्शा पास करवाए बिना किया जा रहा था। इनमें कुछ बिल्डिंगें रिहायशी इलाके में स्थित होने की वजह से नान-कम्पाऊंडेबल कैटेगरी में आती हैं और कई बिल्डिंगों के मालिक रैगुलर करने का जुर्माना जमा करवाने को तैयार नहीं थे।
बकाया रैवेन्यू की रिकवरी के लिए चलाई जा रही है मुहिम
नगर निगम द्वारा अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को बकाया रैवेन्यू की रिकवरी के टारगेट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसे लेकर कमिश्नर द्वारा हाल ही में बुलाई गई मीटिंग के दौरान बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की क्लास लगाई गई थी।
इसके तहत जोन डी को हर हफ्ते 75 लाख का जुर्माना वसूलने का टारगेट दिया गया है। इसमें से 2 दिन के भीतर 40 लाख जुटाने का दावा ए.टी.पी. हनी द्वारा रिकवरी मीटिंग के दौरान किया गया था।

