लुधियाना में बर्फीली हवाओं और कोहरे का रेड अलर्ट, तेज रफ्तार जीवन को लगी ब्रेक
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:57 AM (IST)
लुधियाना (खुराना): शुक्रवार को दिन भर चली तेज रफ्तार बर्फीली हवाओं के साथ आसमान से लगातार घिर रहे घने कोहरे के महानगर की तेज रफ्तार जीवन को ब्रेक लगाकर रख दी। लुधियानवियों को सारा दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों के हाथ-पांव बर्फ की तरह ठंडे पड़ते लगे हैं।
शुक्रवार को दिनभर हालत यह बने रहे कि लोग सूरज देवता की एक झलक देखने के लिए भी इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे बादलों के सीना चीर कर सूरज की हल्की किरणे कुछ देर के झलक दिखाने के बाद आलोप हो हुए और लोग धूप सेंकने तक के लिए तरसते नजर आए। ऊपर से चल रही बर्फीली हवाओ ने ठंड के कहर को और भी बढ़ा कर रख दिया और लोग विशेष कर बुजुर्ग और बच्चे दिन में ही बेड पर रजाईया लेकर लेट गए। वहीं आसमान से गिरने वाले घने कोहरे के कारण सड़कों पर सफर कर रहे वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस दौरान सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण वाहन चीटियों की तरह रेंगते हुए दिखाई दिए और चालक दिन में ही अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आसमान से गिरने वाले घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 से 22 दिसंबर तक लुधियाना को छोड़कर आसपास के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है ऐसे में आने वाले दो-तीन दिनों तक शहर वासियों को घने कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

