Ludhiana के Hospital से अजीबो-गरीब घटना, नजारा देख परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:02 PM (IST)
लुधियाना (राज): फिरोजपुर रोड स्थित ओरिजन हॉस्पिटल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोर्चरी में रखे शवों की अदला-बदली हो गई। 19 दिसंबर को एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने बच्चों के विदेश में होने के कारण शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया था।
आज सुबह जब मृतका के बच्चे विदेश से लौटकर मां का शव लेने मोर्चरी पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें उनकी मां की जगह किसी अन्य महिला का शव सौंप दिया। जांच करने पर सामने आया कि जिस दिन उक्त महिला का शव मोर्चरी में रखा गया था, उसी दिन एक अन्य महिला का शव भी वहां लाया गया था। हैरानी की बात यह है कि हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते दोनों शवों की पहचान में भारी चूक हुई और दूसरी महिला का शव किसी और परिवार को सौंप दिया गया, जिनके द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
इस गंभीर लापरवाही से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने हॉस्पिटल परिसर में धरना शुरू कर दिया है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सूचना मिलने पर थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह मामला हॉस्पिटल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

