भूपेन्द्र भाई पंड्या के सान्निध्य में कुलदेवी को समर्पित शुरू हुई हनुमान कथा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 05:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : देश के चोटी के उद्योगपतियों गोयनका समुदाय द्वारा अपने पैतृक स्थल फतेहपुर शेखावाटी राजस्थान में अपनी कुलदेवी 'दादी जी' को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आयोजित किए जा रहे भादों अमावस उत्सव के दूसरे दिन आज प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य भूपेन्द्र भाई पंड्या ने हनुमान कथा की शुरुआत की ।
तीन दिन तक चलने वाली इस कथा के दौरान हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड और बाल्मीकि रामायण का प्रवचन किया जाएगा। इससे पहले गोयनका समुदाय के सदस्यों ने पावन ग्रन्थ को अपने शीश पर रख कर सभा स्थल तक पहुंचाया। पूज्य भूपेन्द्र भाई पंड्या जी ने आयोजकों को शॉल भेंट कर आशीर्वाद दिया। इससे पहले पूज्य भूपेन्द्र भाई पंड्या जी ने आयोजकों के साथ दीप प्रज्वलित करके इस कथा का विधिवत रूप से प्रारम्भ किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here