9 अगस्त को रक्षाबंधन, बहनों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ये स्पेशल सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: रक्षाबंधन पर हर बहन चाहती है कि उसका प्यार भरा धागा सही सलामत और समय पर भाई तक पहुंचे। इसी भावना को समझते हुए डाक विभाग ने इस बार राखियों की बुकिंग और डिलीवरी के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सब पोस्ट ऑफिस नूरपुरबेदी में वाटर-प्रूफ राखी लिफाफे और बक्सों की बिक्री, बुकिंग और डिस्पैच की व्यवस्था शुरू है।

सब पोस्ट मास्टर नूरपुरबेदी नरेंद्र कौर ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। त्यौहार नजदीक आते ही डाकघरों में राखी भेजने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। हमारे यहां पर ग्राहक अपनी राखी आसानी से पैक करवा सकते हैं, बुक कर सकते हैं और त्वरित डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News