पंजाब में दर्दनाक हादसा, 9 महीने के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 05:14 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब (बाली): बीते दिन दोपहर करीब 2:45 बजे श्री कीरतपुर साहिब–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर गांव मसेवाल के निकट हुए सड़क हादसे में टैक्सी कार में सवार एक 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 साल की बच्ची समेत 2 महिलाओं और 2 व्यक्तियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना श्री कीरतपुर साहिब में मृतक बच्चे के पिता के बयान के आधार पर टैक्सी चालक के खिलाफ लापरवाही, अनुचित संचालन और तेज रफ़्तार के आरोपों के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना श्री कीरतपुर साहिब के एसएचओ इंस्पेक्टर जतिन कपूर ने बताया कि कल दोपहर श्री कीरतपुर साहिब–बिलासपुर मार्ग पर गांव मसेवाल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से एक टैक्सी कार जा टकराई थी। हादसे में टैक्सी में सवार दो महिलाएं, दो पुरुष और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को मौके पर एकत्र लोगों की मदद से निजी वाहनों द्वारा इलाज के लिए सबसे पहले सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने 9 महीने के बच्चे को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
इस मौके पर घायल कार्तिक कृष्णा पुजारी (29) पुत्र कृष्ण पुजारी, निवासी मकान नंबर 315/5 अक्षय नगर, बेंगलुरु (कर्नाटक) ने अपने बयान में बताया कि वह प्राइवेट बिजनेस करता है। वह अपनी पत्नी संजना (29), बेटे सनीथिक कार्तिक पुजारी (9 महीने) और अपने मित्र अभिषेक पुत्र चन्ना बसलैया, उसकी पत्नी दिव्या और उनकी 2 वर्षीय बेटी दिय्या के साथ 29 नवंबर को बेंगलुरु से मनाली घूमने के लिए फ्लाइट द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँचे थे। चंडीगढ़ होटल में ठहरने के बाद 30 नवंबर सुबह 11:30 बजे वे एक अर्टिगा टैक्सी नंबर एचपी 01 एबी 1136 से मनाली के लिए रवाना हुए, जिसका चालक हितेश शर्मा पुत्र केवल राम शर्मा, निवासी गांव बाग, थाना सन्नी, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) था। चालक उन्हें सुखना लेक और रॉक गार्डन घुमाने के बाद मनाली के लिए लेकर चला था। कार्तिक के अनुसार रास्ते में भी टैक्सी चालक वाहन को लापरवाही और तेज़ रफ़्तार से चला रहा था, जिस पर उन्होंने उसे सावधानी से चलाने के लिए कहा था।
उनकी पत्नी संजना पीछे की सीट पर बेटे को गोद में लेकर बैठी थी, जबकि उनका मित्र अभिषेक चालक के साथ वाली सीट पर बैठा था। दिव्या अपनी बेटी को गोद में लिए सबसे पीछे की सीट पर बैठी थी। जब वे कीरतपुर साहिब से बिलासपुर रोड की ओर जाते हुए गांव मसेवाल पहुंचे, तो टैक्सी चालक ने लापरवाही और तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक नंबर एचपी 64बी 5714 के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इससे अभिषेक की बाईं बांह व शरीर पर, उसकी पत्नी के पैरों पर, कार्तिक की बाईं बांह पर तथा उनकी पत्नी संजना के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
मौके पर एकत्रित लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद कार्तिक के 9 महीने के बेटे सनीथिक को मृत घोषित कर दिया, जिसकी लाश अस्पताल की मोर्चरी में रखी गई है। बाद में घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां अभिषेक और उसकी पत्नी इलाज के लिए भर्ती हो गए। वेंटिलेटर न मिलने के कारण कार्तिक अपनी पत्नी को ग्रेसियर अस्पताल मोहाली ले गया, जहाँ वह उपचाराधीन है। कार्तिक स्वयं भी ओपीडी में इलाज करवा रहा है।
उसके अनुसार यह हादसा टैक्सी चालक हितेश शर्मा की लापरवाही, असावधानी और तेज रफ़्तार ड्राइविंग के कारण हुआ है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्तिक कृष्ण के बयानों के आधार पर कार्यवाही करते हुए टैक्सी चालक हितेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।कल मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

