बड़ा हादसा टला: रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप, यात्री परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 11:52 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): मंगलवार शाम अमृतसर से चलकर नांदेड़ जा रही सचखंड एक्सप्रैस के आगे रेल लाइन में क्रैक आ गया जिस कारण एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया। मेन लाइन पर क्रैक आने की सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर लाइन की रिपेयर शुरू की जिस कारण सचखंड एक्सप्रैस करीब 3 घंटे तक वहां खड़ी रही।
मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को अमृतसर से सुबह अपने निर्धारित समय 5.30 सचखंड एक्सप्रैस नांदेड़ जाने के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन में शिरडी जाने वाले सैंकड़ों यात्री भी सवार थे जिन्होंने मनमाड स्टेशन पर उतरना था। ट्रेन अमृतसर से चलकर करीब 26 घंटे बाद मनमाड स्टेशन पर पहुंचती है जहां से लोग टैक्सी या बसों से साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी जाते हैं।
मनमाड से पहले पड़ते भुसावल स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो ड्राइवर को रेल लाइन में क्रैक आने की सूचना मिली। उसने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू करवाया। इसी दौरान ट्रेन करीब 3 घंटे तक वहां खड़ी रही। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ने बताया कि ट्रेन पहले ही लेट चल रही थी लेकिन रेल लाइन में क्रैक आने के कारण 3 घंटे और ट्रेन लेट हो गई । घटना के बारे में समय रहते ही पता चल गया था, इसलिए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन सचखंड एक्सप्रैस अमृतसर से चलकर करीब 32 घंटे बाद मनमाड स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की घंटों लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here