Punjab : शहर में मचा हड़कंप! दुकानदारों को Warning...Action मोड में ट्रैफिक पुलिस

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:15 PM (IST)

अमृतसर : शहर के बाजारों को कब्जे मुक्त करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरे एक्शन मोड पर है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर इस सारे आप्रेशन की कमान ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक मैडम अमनदीप कौर ने खुद संभाल रखी है। इस मुहिम के तहत शहर के पुराने भीतरी व सिविल इलाकों में ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए पुरी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि लिबर्टी मार्किट, शिमला मार्किट, गुरूद्ववारा श्री पिपली साहिब वाली मार्किट, पुतलीघर, छेहर्टा, नारायणगढ़ के इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के वजूद के बाहर फुटपाथों व सड़कों पर रखे सामान व कब्जों को हटवाया। गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र दिन व रात को अति व्यस्त रहते हैं। उक्त क्षेत्रों में दोपहर के बाद तो ट्रैफिक जामों के कारण वाहनों से तो क्या, पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए उक्त सारे क्षेत्रों से अवैध कब्जों के अलावा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे के फुटपाथों पर किए गए कब्जों को हटवाया। 

इसके साथ ही ए.डी.सी.पी ट्रैफिक मैडम अमनदीप कौर ने इस दौरान दुकानदारों को सुचेत किया कि वह अपने बेचने वाले सामान को अपनी दुकानों के भीतर पर ही रखे, ताकि आने-जाने वाले किसी भी राहगीर को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। इस दौरान ट्रैफिक जोनों के इंजार्जों ने कई दुकानदारों को चेतावनी भी देते हुए कहा कि अगर अब उन्होंने दोबारा से अपनी दुकानों के आगे कब्जे किए तो फिर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभी दुकानदारों ने भी पुलिस अधिकारी को आश्वासन दिया कि वे अपना सामान दुकानों के भीतर ही रखेगें और पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के साथ-साथ बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे मारने वालों के मौके पर ही चालान भी काटे गए।

पैसे के चक्कर में सवारियों को बसों की छत्तों पर न बैठाएं

ए.डी.सी.पी. मैडम अमनदीप कौर ने प्राइवेट बस आप्रेटर यूनियन के पदाधिकारियों प्रधान बलदेव सिंह बब्बी, सोनू ढिल्लों, बल मजीठा, हरजीत माझा, सोनू सुशांत व विजय कुमार के साथ विशेष मीटिंग भी की। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक मैडम अमनदीप कौर ने बस वालों को हिदायतें देते कहा कि वे ज्यादा पैसे के चक्कर में सवारियों को बसों की छत्तों पर न चढाएं। इसके अलावा सवारियों को बसों में चढ़ाने व उतारने के लिए अपनी बसों को संबंधित चौकों से 50 गज आगे या फिर पीछे रोकें, न कि चौकों पर ही बसों को रोके। इससे सड़कों व चौकों में ट्रै


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News