श्री दरबार साहिब माथा टेककर लौट रहे परिवार के साथ रूह कंपा देने वाला हादसा, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:08 PM (IST)

बटाला (गोराया) : पंजाब में एक दर्दनाक हादसा हो गया। श्री दरबार साहिब से माथा टेक कर लौट रहे परिवार कार की भयानक टक्कर हो गई है। जानकारी के मुताबिक,  जम्मू का परिवार श्री दरबार साहिब अमृतसर से माथा टेक कर लौट रहा था कि उनकी कार गुरदासपुर रोड के पास एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान जशनप्रीत कौर (उम्र 25) पत्नी हरप्रीत सिंह, निवासी नौशहरा (राजौरी), जम्मू के रूप में हुई है। इस, हादसे में मृतक महिला के पति हरप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह, समरप्रीत सिंह, सभी निवासी नौशहरा जम्मू घायल हो गए हैं। समरप्रीत सिंह की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उसे अमृतसर रैफर किया गया है।

जानकारी देते हुए जम्मू के रहने वाले जगमोहन सिंह फौजी ने बताया कि वह सोमवार शाम को श्री दरबार साहिब के दर्शन करके अपने परिवार के साथ जम्मू वापस आ रहा था। जब वह बटाला से थोड़ा आगे शुगर मिल के पास पहुंचा तो अचानक उसकी कार टाटा हैरियर (नंबर जे.के 11 ई 4829) आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। थाना सदर की पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम कराकर वारिसों के हवाले कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News