अमरीका से डिपोर्ट युवक की शिकायत  पर  2 Travel Agent पर बड़ा  Action

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:38 AM (IST)

कपूरथला : कपूरथला  में 2 ट्रैवल एजैंटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि गांव चक्कोकी वासी युवक को ट्रैवल एजैंट द्वारा सीधा अमरीका के नाम पर मैक्सिकों भेजा और पुलिस द्वारा उसे वापस डिपोर्ट करने के बाद युवक की शिकायत पर थाना ढिलवां की पुलिस ने 2 ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार एस.एस.पी. कपूरथला को दी शिकायत में अमरीका से डिपोर्ट हुए युवक निशान सिंह वासी गांव चक्कोकी ने बताया कि उसे गांव लखन का पड्डा के सुखजिंदर सिंह सोनी और गांव किशन सिंह वाला के लक्खी ने अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था। उसने बताया कि उक्त दोनों एजेंटों के साथ फ्रांस से अमरीका भेजने की बात 35 लाख में तय हुई थी।

इसके लिए उसके परिवार ने 22 लाख नकद और 13 लाख इनके बैंक खातों में डाले गए। इन दोनों एजैंटों ने परिवार को जहाज के जरिए सीधा अमरीका भेजने का कहा था। लेकिन इन एजैंटों ने उसे सीधा अमरीका भेजने की बजाय किसी सुरीनाम नामक देश में छोड़ा दिया, जहां से उसे डंकी बनाकर पैदल मैक्सिको पहुंचाया। फिर मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में घुसा तो वहां पर अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। अब उसे अमेरिका से डिपोर्ट करके वापस घर भेज दिया गया है।

निशान सिंह ने बताया कि वह जंगल में 16 दिन तक भटकता रहा। उसने कहा कि एजैंटों ने मैक्सिको की दीवार पार करवाने के लिए उसके परिवार से अलग से 10 लाख रुपसे वसूले। इस तरह से उक्त दोनों एजैंटों ने तयशुदा 35 लाख की बजाय उससे 45 लाख रुपए की ठगी की है। जिसके आधार पर थाना ढिलवां की पुलिस ने दोनों एजैंटों के खिलाफ केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थाना ढिलवां के एसएचओ एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस की छापेमारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News