Punjab : लुधियाना में प्रदूषण फैलाने वाले डाईंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 11:36 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : प्रदूषण बढ़ाने वाली कपड़े रंगने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त नजर आ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिश के बाद बिजली विभाग द्वारा इन फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अगस्त महीने से लेकर अब तक लगभग 117 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कई कनेक्शनों को छह महीने तक और कई को अनिश्चित समय के लिए काट दिया गया है। इस पर लुधियाना रेंज के पीएसपीसीएल के चीफ ने कहा कि लगभग 250 ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लिखा गया है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी फैक्ट्रियों के कनेक्शन काट रहे हैं। इनमें ज्यादातर वही फैक्ट्रियां हैं जो बुड़्ढे नाले में प्रदूषण फैला रही हैं या फिर कपड़े रंगने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कई डेयरियों के भी कनेक्शन काटे गए हैं।
दूसरी ओर, डाइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चौहान ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई तो की जा रही है और जिन फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण में योगदान दिया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटने को लेकर एक चयनात्मक नीति अपनाई जा रही है। कुछ के कनेक्शन काटे गए हैं जबकि कई के अभी भी काटने बाकी हैं, नोटिस आने के बावजूद उन फैक्ट्रियों में बिजली के कनेक्शन चालू हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को विवाद की बजाय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।