चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, जालंधर और लुधियाना के CP को पदों से हटाया

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगा दिया है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि श्री स्वप्न शर्मा, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में जालंधर के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, और श्री कुलदीप चहल, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, को उनके वर्तमान पदों से हटाकर स्थानांतरित कर दिया गया है।

पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में, ईसीआई ने निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में भरे जाने वाले दोनों पदों के लिए तीन-तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News