पंजाब में एक और Encounter! पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:42 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मोगा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहाँ पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह पूरा मामला एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान तलवंडी साबो के रहने वाले गुरविंद्र उर्फ़ गिंदी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस की निगाह में था।

सूत्रों के अनुसार, गुरविंद्र गिंदी ने मोगा के एक प्रसिद्ध व्यापारी को धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी पर निगरानी बढ़ाई गई। पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई थी। आज जब आरोपी को इलाके में देखा गया तो पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, लेकिन आरोपी गुरविंद्र ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में आरोपी गुरविंद्र गिंदी की टांग में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया। घायल अवस्था में उसे तुरंत मौके से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News