एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया यह अवैध सामान

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 05:58 PM (IST)

समाना: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गांव मरोड़ी के पास से गुजरती घग्गर नदी पर एक्साइज विभाग की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत अवैध शराब तैयार करने के लिए नदी के घाट पर 3500 लीटर जमीन में दबी लाहन प्राप्त हुई। भट्टियाँ और कुछ अन्य वस्तुएँ भी बरामद की गईं हैं।

इस संबंध में एक्साइज विभाग समाना के इंस्पेक्टर हरसिमरन सिंह ने बताया कि विभाग को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होंने ए.एस.आई. लखविंदर सिंह और हेड कांस्टेबल तालिब खान की अपनी टीम और मवी कलां पुलिस चौकी के ए.एस.आई. रणजीत सिंह की टीम के साथ घग्गर नदी के कुमार घाट पर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान 15 प्लास्टिक के तिरपाल में बांध कर जमीन में दबायी गयी लगभग 3500 लीटर शराब, एक चलती व दो बंद भट्ठियां, प्लास्टिक के ड्रम, कोयला व 4-5 गुड़ के टुकड़े भी बरामद किये गये। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी मालिक और सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर ऑपरेशन टीम ने बरामद सामान को पुलिस को सौंप दिया और बरामद सामान को वहीं नष्ट कर दिया। अधिकारी के मुताबिक यह अभियान चुनाव के बाद भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News