सरकार की बड़ी कार्रवाई, आदेश जारी करने के बाद फिर भी खुले थे यह स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 06:48 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के सभी स्कूलों में तिथि 21 मई से  30 जून  तक छुट्टियां का ऐलान किया गया है। रिकोर्ड तोड़ गर्मी के कारण भी मौसम विभाग की तरफ से 25 मई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ विभाग ने सख्त कार्रवाई की है और पब्लिक शिकायत के चलते इन स्कूलों को तुरन्त बन्द करवा दिया गया।

इन स्कूलों में टाइगर इंटरनेशनल स्कूल लुधियाना, जोसेफ सैकर्ड हार्ट साउथ सिटी लुधियाना, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, गुरु हरकृष्ण आदर्श स्कूल ढांड्रा, पिंकी प्लेवे स्कूल सराभा नगर, गुरु हरकृष्ण स्कूल ढांड्रा, ई-कैनेडियन स्कूल माणकवाल ढांड्रा रोड, श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल सराभा नगर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मुल्लांपुर, सेंट्रल मॉडल हाई स्कूल लुधियाना शामिल है।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News