Jalandhar : शहर के मेन बाजारों में बड़ा Action, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:36 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा) : शहर के अंदरूनी बाजारों में लगातार बिगड़ते ट्रैफिक हालात और सड़क किनारे फैलते अतिक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के तहबाजारी विभाग ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस विशेष कार्रवाई में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर फैलाए गए सामान, होर्डिंग्स, स्टॉल्स और रेहड़ियों को जब्त कर लिया गया। विभाग की टीमों ने सख्त लहजे में दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उन्होंने दुकानों की सीमाओं के बाहर कोई सामान लगाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान विशेष रूप से माई हीरा गेट, टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, पुरानी रेलवे रोड़ व अन्य भीतरी बाजारों में चलाया गया, जहां सड़कों की चौड़ाई पहले से ही कम है और ऊपर से दुकानदारों द्वारा कब्जा जमाए जाने से पैदल चलना तक दूभर हो गया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही इन बाजारों के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह और ट्रैफिक इंस्पेंक्टर रशमिंदर सिंह के साथ एक पब्लिक मीटिंग की थी। इस बैठक में ट्रैफिक समस्याओं का मुद्दा खुलकर उठाया गया था। बैठक के बाद ट्रैफिक विभाग ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया और यह अभियान उसी का नतीजा था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह एक प्रतीकात्मक कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भविष्य की लगातार और व्यापक कार्रवाई का संकेत है।
विभाग की कार्रवाई को देख दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्रैफिक पुलिस और तहबाजारी विभाग की टीमें बाजार में पहुंचीं, दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी जल्दी-जल्दी अपना सामान समेटने लगे। कुछ ने तुरंत स्टैंड हटाए, तो कुछ ने टेबल, बैनर इत्यादि समेटने की कोशिश की। हालांकि, विभागीय कर्मचारी पहले से मुस्तैद थे और उन्होंने जो भी सामान दुकानों के बाहर पाया उसे जब्त कर लिया। अधिकारियों ने जिन दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमा रखा था, उन्हें फटकार लगाई गई और सख्त चेतावनी दी गई कि आगे से इस तरह की स्थिति दोहराई गई तो न केवल सामान जब्त किया जाएगा वहीं चालान काटकर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
ट्रैफिक विभाग की सख्ती : जनता को राहत
ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने साफ किया कि शहर के किसी भी हिस्से में ट्रैफिक में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक शुरुआत है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आम लोगों को राहत देने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति या संस्थान नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रशमिंदर सिंह ने बताया कि आज की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क पर आवागमन को सुगम बनाना है।
लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की
पार्षद पति सलिल बाहरी, पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी, मोदी नवयुवक सभा के प्रधान दीपक मोदी, भाजपा नेता रिंकू मोदी, मनू बाहरी, टिंकू सूरी, दिनेश खन्ना व अन्यों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है क्योंकि इससे आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर बार इन बाजारों में आना एक चुनौती बन जाता था। कुछ दुकानदारों ने पूरी सड़क पर कब्जा जमा रखा था। अब उम्मीद है कि स्थिति सुधरेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here