लुधियाना के इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 05:50 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम लुधियाना ने आज भारी पुलिस बल के साथ राहों रोड स्थित भाग्य होम्स कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए रास्ता निकालने के लिए दीवार तोड़ दी है। इस रास्ते से टीबा रोड और ताजपुर रोड तक जाना संभव होगा। नगर निगम ने इस रास्ते को खोलने की कोशिश पहले भी की थी, लेकिन भाग्य होम्स कॉलोनी के लोगों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई थी। आज वीरवार को पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी प्रकार का विरोध न हो सके।
इस कार्रवाई को कुछ सियासी लोगों के करीबी रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश माना जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर के यातायात को आसान बनाने के लिए उठाया गया है और इस रास्ते का उद्घाटन जनता की भलाई के लिए किया जा रहा है।