लुधियाना के इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 05:50 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम लुधियाना ने आज भारी पुलिस बल के साथ राहों रोड स्थित भाग्य होम्स कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए रास्ता निकालने के लिए दीवार तोड़ दी है। इस रास्ते से टीबा रोड और ताजपुर रोड तक जाना संभव होगा। नगर निगम ने इस रास्ते को खोलने की कोशिश पहले भी की थी, लेकिन भाग्य होम्स कॉलोनी के लोगों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई थी। आज वीरवार को पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी प्रकार का विरोध न हो सके।

PunjabKesari

इस कार्रवाई को कुछ सियासी लोगों के करीबी रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश माना जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर के यातायात को आसान बनाने के लिए उठाया गया है और इस रास्ते का उद्घाटन जनता की भलाई के लिए किया जा रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News