CIA स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, नशीली गोलियों व ड्रग मनी सहित तस्कर काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 05:08 PM (IST)

समाना (शशिपाल/अशोक) : सीआईए स्टाफ समाना द्वारा एक नशा तस्कर को 1100 नशीली गोलियां व 5000 रुपए ड्रग मनी समेत काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत सिटी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान तरसेम चंद उर्फ सेमा निवासी गांव मुरादपुर के तौर पर हुई।

सीआईए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ समाना के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह पुलिस पार्टी समेत माजरी रोड समाना में गश्त पर थे कि इस दौरान आ रहा एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख अपनी कमीज की जेब से लिफाफा निकाल फेंककर गली में मुड़ने लगा तो पुलिस पार्टी द्वारा उसे काबू कर लिया गया और लिफाफा चेक करने पर उसमें से 1100 खुली नशीली गोलियां तथा गोलियां बेचकर ड्रग मनी के तौर पर एकत्रित किए 5000 रुपए बरामद होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी के अनुसार आरोपी पर भुक्की व नशीली गोलियां तस्करी के कुल आठ मामले एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत पहले भी दर्ज हैं। उसे पूछताछ हेतु माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त करके सीआईए ने अपनी जांच व कार्यवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News