ED की कार्रवाई से पंजाब में हड़कंप, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित अन्यों पर दबिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ई.डी) की एक बड़ी कार्रवाई में गुरुवार सुबह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, उनके करीबी सहयोगियों और कांग्रेस नेता सनी भल्ला और रमन सुब्रमणियम और कई ठेकेदारों पर छापेमारी की। सुबह-सुबह जैसे ही ईडी की रेड हुई तो आशु और उनके परिवार को घर के अंदर ही रोक दिया गया। इसके अलावा उनके मोबाइल ले लिए गए और इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले को लेकर यह जांच हो रही है। उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पंजाब के मशहूर फूड ग्रेन स्कैम के संबंध में की गई है, जो आशु के फूड सिविल सप्लाइज, और कंस्यूमर मामलों के मंत्री रहने के दौरान हुआ था। 

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक, ई.डी अधिकारियों की अलग-अलग टीमों, जिनमें 150 से अधिक पैरामिलिटरी फोर्स के जवान शामिल थे, वीरवार सुबह लगभग 22 परिसरों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें लुधियाना और नवांशहर में कई घर, कार्यालय और कमर्शियल बिल्डिंग शामिल हैं। यह भी पता चला है कि आशु के पूर्व पी.ए इंद्रजीत इंदी और एक अन्य सहयोगी पंकज मल्होत्रा मीनू के यहां भी छापेमारी की गई है। जानकारी यह भी मिली है, कि ई.डी टीम ने दस्तावेजों की जांच कर कुछ कागज अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस मामले में ठेकेदार तेलू राम के घर भी ईडी ने रेड की है। सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी और भी लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं, खासकर कुछ कांग्रेस नेता।
 
गौरतलब है कि भारत भूषण आशु टेंडर ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं। उन पर कई तरह की अवैध संपत्ति बनाने का भी आरोप है। इसके अलावा आशु के करीबी मीनू मल्होत्रा का नाम भी टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है, कि दबिश के लिए लोकेशंस बढ़ रही है, जिसके चलते विभाग चंडीगढ़ से विशेष टीमें बुलाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News