शराब तस्करों पर चला पुलिस का डंडा, बरामद किया ये सामान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 04:21 PM (IST)

दसूहा : दिवाली त्योहार के मद्देनजर शराब तस्करों से अवैध और जहरीली शराब पकड़ने के लिए एक्साइज विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर एक्साइज इंस्पेक्टर नरेश सहोता ने बताया कि जिला होशियारपुर के सहायक एक्साइज कमिश्नर हनुंवंत सिंह और ETO सेंटर नं. 02 प्रीतभूपिंदर सिंह के निर्देशानुसार एक्साइज विभाग और एक्साइज पुलिस द्वारा आज सुबह करीब 5 बजे  ब्यास दरिया के मंड क्षेत्र के किनारे गांव भीखोवाल, टेरकियाना, सदरपुर में एक्साइज विभाग सर्कल 2 के अंतर्गत इलाका आता है, अवैध शराब और जहरीली शराब को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया।

PunjabKesari

दरिया में नाव के जरिए ETO प्रीतभूपिंदर सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर नरेश सहोता, इंस्पेक्टर अमित ब्यास, इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह, इंस्पेक्टर अजय शर्मा, इंस्पेक्टर लवप्रीत सिंह के संयुक्त प्रयासों से ब्यास दरिया के मंड इलाके में 11500 किलो लाहन, 23 तिरपाल, 3 ड्रम, 6 प्लास्टिक कंटेनर, 4 लोहे के ड्रम के अलावा रश्कट गुड़, नोशादर, यूरिया, टायर और प्लास्टिक पाइप बरामद करने कमें सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि इन शराब तस्करों को पकड़ने के लिए दरिया में लगाई गई नावों को देखकर तस्कर गुरदासपुर की ओर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कई कपड़े व अन्य सामान को अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने लोगों से जहरीली शराब का सेवन न करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News