STF की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 3 किलो हेरोइन व पिस्टल सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 11:20 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम दौरान एस.टी.एफ. को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब साढे़ 3 किलो की बड़ी खेप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अजय सिंह निवासी गांव गहरी मंडी वर्तमान निवासी नारायणगढ़ छहर्टा के तौर पर हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी एस.टी.एफ. बार्डर रेंज के डी.एस.पी. वविन्द्र महाजन ने बताया कि इससे पहले एस.टी.एफ. ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल सिंह उर्फ चिट्टा निवासी गांव गहरी मंडी जंडियाला को 300 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जब आरोपी विसाल सिंह उर्फ चिट्टा से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपने उक्त साथी आरोपी अजय सिंह बारे बताया, जिस पर एस.टी.एफ. की टीम ने एक योजना के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को हैरोइन की भारी खेप के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपी अजय के कब्जे में से साढे़ 3 किलो हैरोइन, 2 पिस्टल, 15 जिंदा रौंद, एक कार व 21,380 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों के बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक्स को खंगाला जा रहा है कि यह दोनों हैरोइन कहां से लाते थे और आगे किन लोगों को सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद