पंजाब के लोगों के लिए बड़े खतरे की घंटी! चौंकाने वाली Report आई सामने

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में भूजल स्तर हर साल घट रहा है। यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी नहीं बचेगा। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार पंजाब का भूजल स्तर हर साल 0.49 मीटर की दर से घट रहा है।

केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राज्य से 28.95 बिलियन क्यूबिक मीटर भूजल निकाला गया। ऐसे में यह बात सामने आई है कि यदि पंजाब के भूजल को बचाने की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पंजाब को रेगिस्तान बनने में ढाई दशक से ज्यादा समय नहीं लगेगा। पंजाब के 153 ब्लॉकों में से 117 डार्क जोन में चले गए हैं और अब भूजल बचाने के लिए नहर का पानी ही एकमात्र संसाधन है।

इसीलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि, पंजाब के पास अन्य राज्यों को देने के लिए बिल्कुल भी पानी नहीं है। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद के एक बयान के अनुसार, पंजाब को भी नहरी पानी का केवल 24.58 प्रतिशत ही मिलता है, जबकि राजस्थान को 50.9 प्रतिशत, हरियाणा को 20.38 प्रतिशत और पंजाब जम्मू-कश्मीर और दिल्ली को भी पानी देता है। पंजाब वालों के पास पास अब केवल खाली नहरें और कर्ज बचा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News