21 फरवरी को लेकर किसानों का बड़ा ऐलान, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:30 PM (IST)

पटियाला/चंडीगढ़: किसानों और केंद्र के बीच 14 फरवरी यानि कल चंडीगढ़ में बैठक होने जा रही है। इसी बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल इस बैठक में शामिल हो सकते है। 

उनका कहना है कि अगर केंद्र सरकार के साथ बैठक बैनतीजा रही तो 25 फरवरी को किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ पैदल मार्च करेगा। वहीं इस मौके पर किसानों  ने  बड़ा ऐलान  करते कहा कि  21 फरवरी को  शंभू  बार्डर  पर शुभकरण सिंह की बरसी मनाई जाएगी।

इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि वह शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में स्वयं मौजूद रहें, ताकि सभी मिलकर किसानों का पक्ष मजबूती से रख सकें। डल्लेवाल ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार MSP लागू करने और फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग को फिर उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है, जो कि गलत है। महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के किसान और नेता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News