कुछ ही देर में बड़ा ऐलान करने जा रही पंजाब सरकार
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:04 PM (IST)

खन्ना: मजदूर दिवस के मौके पर आज पंजाब सरकार मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है। श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें वे श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
खन्ना में बातचीत के दौरान तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी मजदूरों की सरकार है और हमेशा मजदूरों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आज बड़ी घोषणाएं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि सिद्धू अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। लोग अब उन्हें स्थिर नेता नहीं मानते।