पंजाब के Schools को लेकर शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, मिलने वाली है ये सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 02:22 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, लुधियाना पहुंचे बैंस ने कहा कि राज्य के कुल 20 हजार सरकारी  स्कूल  दिसंबर तक वाई-फाई लैस होंगे। किसी भी स्कूल को इंटरनेट की समस्या नहीं होगी।

शिक्षा मंत्री आज लुधियाना पहुंचे हुए थे, जहां वह सरकारी स्कूलों में तैनात किए गए सुरक्षा गार्डों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एक APP बनाई जा रही है, जिसमें स्कूल प्रबंधक या बच्चों के अभिभाव स्कूल के बाथरूम की खस्ता हालत की तस्वीर पोस्ट कर सकते है, जिसे उसी समय ठीक करवाया जाएगा। 

वहीं स्कूलों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर उन्होंने कहा कि 500 से अधिक छात्राओं वाले हाई स्कूल में भी सुरक्षा गार्ड तैनात करने की प्रक्रियां शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News