Punjab : पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को लेकर बड़ा ऐलान, बहुत जल्द...

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:38 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मान सरकार का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार बहुत जल्द 1419 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि 200 करोड़ रुपए की लागत से राज्य में 1419 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा और बहुत जल्द 3000 आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों व महिलाओं के विकास को देखते मौजूदा केंद्रों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करना ही नहीं है, बल्कि इस परियोजना के माध्यम से बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक व भावनात्मक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है। मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत पहले 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 56 केंद्र पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 644 निर्माणाधीन हैं। बाकी 300 केंद्रों में से 156 को मंजूरी दे दी गई है, जिनका काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News