Video: राहुल के पंजाब दौरे दौरान BJP का बड़ा बयान,-'सिद्धू की होगी घर वापसी'

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 03:21 PM (IST)

जालंधरः पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर मोहन लाल के बयान ने पंजाब सहित देश की सियासत में भूचाल ला दिया है। मास्टर मोहन लाल ने बातों ही बातों में इशारा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा के संपर्क में है। उन्होंने दावा किया है कि 2022 के चुनावों में सिद्धू कमल के चुनाव चिन्ह पर भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। 

PunjabKesari

पठानकोट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मास्टर मोहन लाल ने कहा कि सिद्धू एक इमानदार नेता है तथा एक भाजपा जैसी इमानदार पार्टी में ही उनका उद्धार हो सकता है। विश्वास भरे लफ्जों में उन्होंने सिद्धू की भाजपा में वापसी के संकेत दिए है। मास्टर मोहन लाल का कहना है कि सिद्धू मजबूरीवश अभी तक कांग्रेस में है तथा कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत बार-बार उनके घर जाकर उन्हें मनाने में लगे हुए है। 

PunjabKesari

बता दें कि लंबे समय के बाद पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप के साथ मोगा रैली में मंच सांझा करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू संगरूर रैली में से गैरहाजिर रहे। अकेले सिद्धू ही नहीं बल्कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी इस रैली में नहीं पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News