बेटे और बहू के BJP में शामिल होने पर सिकंदर सिंह मलूका का बयान, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 06:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका ने अपने बेटे और बहू के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सिकंदर मलूका ने कहा है कि बच्चों को बीजेपी में जाने से रोका था, लेकिन बाकी उनकी मर्जी है।

अकाली दल द्वारा मौड़ हलके के प्रभारी को बदलने के बारे में सिंकदर मलूका ने कहा कि हलके के प्रभारी को बदलने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को है। उन्होंने कहा कि मैं अकाली दल में हूं। आपको बता दें कि पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल छोड़कर और आईपीएस अधिकारी बहू परमपाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने गत दिन दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

दरअसल गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल से बेहद नाराज थे, क्योंकि अकाली दल ने उन्हें 2022 विधानसभा में रामपुरा फूल से टिकट नहीं दिया। आपको ये भी बता दें आईपीएस परमपाल कौर व गुरप्रीत सिंह मलूका के भाजपा में जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल अपने सीनियर लीडर सिकंदर सिंह मलूका से खफा हो गया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मलूका को हलका मौड़ के इंचार्ज पद से हटा दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News