इस शहर में Non Veg हुआ पूरी तरह से Ban…जानें कहां और क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः नॉन-वेज खाने के शौकीनों के लिए हैरान कर देने वाली खबर है। दरअसल, भारत में भी सैंकड़ों लोग ऐसे हैं जो नॉन-वेज बड़े शौक से खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां एक ऐसा शहर जहां नॉनवेज पूरी तरह बैन हैं ? जी हां, इसके सेवन पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालिताना शहर को पूरी तरह से शाकाहारी घोषित किया गया है। पालिताना ही एक ऐसा शहर है, जहां मीट खाना, बेचना और जानवरों को मारना सबसे बड़ा अपराध माना जाता है। अगर कोई उक्त नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
क्या हैं पूरा मामला
कहा जा रहा है कि यहां 200 जैन साधु-संतों के विरोध प्रदर्शन के बाद मीट की दुकानों को बंद करने की मांग रखी गई थी। जैन समुदाय के अनुसार किसी भी जीवित प्राणी को मारना गलत है और शहर में हिंसा नहीं होनी चाहिए, जिस कारण पालिताना में मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह बैन है।