पंजाब के इन 3 शहरों को ''पवित्र शहर'' का दिया गया दर्जा, नोटिफिकेशन जारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:45 PM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य के तीन बड़े धार्मिक शहरों को पवित्र शहर का दर्जा देने के अपने फैसले को लागू कर दिया है। इस बारे में सरकार की तरफ से अधिकारित नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लाइव दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले का ऐलान सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में किया गया था। उन्होंने यह अहम फैसला लेने की ताकत देने के लिए परमात्मा का शुक्रिया अदा किया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन पंजाब में हैं। इनमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो और तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब शामिल हैं। अब इन तीनों शहरों को अधिकारित तौर और आस्था के केंद्र और पवित्र शहरों का दर्जा दे दिया गया है। 

तीनों शहरों में शटल बसें चलेंगी

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और दूसरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं देगी, ताकि आने वाली संगत को कोई परेशानी न हो। इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह बैन रहेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह आपको भरोसा दिलाते हैं कि इन शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये तीनों शहर न सिर्फ उनकी धार्मिक बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत के भी प्रमुख केंद्रर हैं। वह समूची सिख कम्युनिटी को बधाई देते हैं। पवित्र शहरों के बारे में यह फैसला बहुत पहले ही लागू हो जाना चाहिए था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News