अमृतपाल सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में पेशी, जानें क्या हुआ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 02:37 PM (IST)
चंडीगढ़ (वेब डेस्क, सुशील): खडूर साहिब से MP अमृतपाल सिंह की पैरोल अर्जी पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। इस दौरान अमृतपाल ने बताया कि उसके संसदीय क्षेत्र में सभी काम ठप हो गए हैं और उसकी हिरासत उसे संसद में बाढ़, नशीली दवाईयां और फर्जी एनकाउंटर जैसे मुद्दे उठाने से रोक रही हैं।
अमृतपाल ने कहा कि वकीलों की हड़ताल होने के कारण उसने खुद अदालत को संबोधन करना चुना। अमृतपाल ने कहा कि उसने पंजाब के मुद्दे संसद में उठाने के लिए पैरोल मांगी थी, जिसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले को दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दिया है और लंच के बाद कोर्ट में इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

