Ludhiana से Delhi जाना हुआ मुश्किल! परेशान हए लोग.. पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:50 AM (IST)

लुधियाना (सुशील): लुधियाना बस स्टैंड परिसर के टाइम टेबल में शाम 4 बजे से लेकर 7:30 बजे तक नहीं है कोई एसी वॉल्वो बस। बस स्टैंड परिसर में बसों की तंगी इस कदर बढ़ रही है कि बसों में सफर करने वाले विद्यार्थी और व्यापारी भी अब इसका भुगतान दे रहे हैं।
दिल्ली और अन्य जगहों को जाने वाले विद्यार्थी जो अक्सर कॉलेज समाप्त होने के बाद बसों में सफर करते हैं अपने ठिकाने पर वापस पहुंचते हैं या फिर सरकारी इम्तिहान देने आए विद्यार्थी जिनका सैंटर लुधियाना में बना होता है वह यहां पर सारी शाम बस अड्डे पर बैठकर काटते हैं क्योंकि वॉल्वो बस का समय टाइम टेबल से गायब है। सूत्रों के अनुसार वॉल्वो बस शेरपुर चौक या फिर जालंधर बाईपास से ही भरकर वहां से चली जाती है जिसके कारण वह बस अड्डे पर नहीं पहुंच पाती है। परंतु विद्यार्थी इस बात से अनजान हैं कि बस स्टैंड परिसर के सिवाय भी बस कहीं और खड़ी हो सकती है। सरकार को होने वाला मुनाफा प्राइवेट बस चालकों की जेबों को गरम कर रहा है।
सरकार द्वारा बनाई गई सुविधा का सारा लाभ प्राइवेट बस चालक उठा रहे हैं। यात्री घंटों बस अड्डे पर बैठकर बसों का इंतज़ार करते हैं और बसों की क़िल्लत उनके मुँह पर मायूसी की लहर ले आती है।महिलाओं का कहना है माना कि सफर महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ़्री है लेकिन ऐसी फ़्री सुविधा का क्या करना है जिसके लिए उनको अपने 4 -4 घंटे खराब करने पड़े। सूत्रों के मुताबिक कुछ निचले स्तर के अधिकारी जानबूझकर इस साजिश को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते कई बसों का समय बस स्टैंड के टाइम टेबल से गायब है। इस मुद्दे के बारे में क्या उच्चाधिकारियों को कुछ भी नहीं पता है। तरुण अग्रवाल, रितू गुप्ता, हरीश गुप्ता, साहनी ने कहा कि यात्रियों की परेशानियों का हल निकालना बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि यह सुविधा सरकार द्वारा यात्रियों के लिए बनाई गई है। प्रशासन को टाइम टेबल को मद्देनज़र रखते हुए शेष कदम उठाने चाहिए और बसों की गिनती को बढ़ाना चाहिए ताकि यात्रियों की मुसीबतों का हल निकाला जा सके।