पंजाब में Congress को बड़ा झटका, इस नेता की ''आप'' में हुई Entry
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:11 PM (IST)

फगवाड़ा : पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेता व आढ़ती एसोसिशन फगवाड़ा के प्रधान कुलवंत राय पब्बी ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। सी.एम. भगवंत मान की योग्य अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किसानों और आढ़तियों की बेहतरी और खुशहाली के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं, उनसे प्रभावित होकर कुलवंत राय पब्बी 'आप' में शामिल हो गए हैं। राज कुमार चब्बेवाल (सांसद) और हरजी मान की मौजूदगी में पब्बी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इन नेताओं ने कहा कि पब्बी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर राम पाल उप्पल (मेयर फगवाड़ा) और जसपाल सिंह भी मौजूद थे।