पंजाबी फिल्मों में बड़े Bollywood Actor की Entry, इस फिल्म में आएंगे नजर

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी फिल्मों बड़े बॉलीवुड एक्टर की एंट्री होने जा रही है। पंजाबी सिनेमा की बेहतरीन फिल्म बताई जा रही पंजाबी फिल्म 'अकाल' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर निकितिन धीर बॉलीवुड में शानदार पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें निकितिन धीर का लुक सामने आया था।

PunjabKesari

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन गिप्पी ग्रेवाल ने किया है, जबकि इसका निर्माण गिप्पी ग्रेवाल और रवनीत ग्रेवाल ने किया है। यह गिप्पी ग्रेवाल की 2025 की बड़ी और पहली धार्मिक फिल्म होगी, जिसमें उन्होंने खुद भी मुख्य भूमिका निभाई है। हाल ही में दर्शकों को 'अरदास सरबत दे भले दी' जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। इनके अलावा फिल्म में निमरत खैरा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, मीता वशिष्ठ, जग्गी सिंह और हरिंदर भुल्लर भी महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं।

PunjabKesari

अभिनेता निकितिन धीर, जो 2013 में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत और निर्देशक रोहित शेट्टी की 'चेन्नई एक्सप्रेस' का अहम हिस्सा रहे हैं, लगातार बड़ी हिंदी और दक्षिण फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'महाभारत' जैसे मशहूर धारावाहिक का हिस्सा रहे पंकज धीर के प्रतिभाशाली बेटे निकितिन धीर आने वाले दिनों में और अधिक पंजाबी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News