Big Breaking: अकाली दल के नए अध्यक्ष पर लगी मोहर, जानें किसे मिली कमान

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अकाली दल से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए यहां तेजा सिंह समुंद्री हॉल में एक आम सत्र बुलाया गया, जिसमें 117 निर्वाचन क्षेत्रों से 567 प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है। 

Akali dal, Sukhbir Badal

आपको बता दें, एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल को अकाली दल का अध्यक्ष चुना गया है। अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने सुखबीर सिंह बादल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद परमजीत सरना ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सभी ने हाथ उठाकर सुखबीर सिंह बादल को दोबारा अध्यक्ष चुना है। पंजाब के एक प्रमुख अकाली नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल का फिर से अध्यक्ष चुना गया है।  यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व और शिरोमणि अकाली दल को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका में पार्टी के निरंतर विश्वास को रेखांकित करता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News