पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर वायरल वीडियो, बढ़ी राजनीतिक हलचल
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के संभावित साथ आने की चर्चाओं के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल क्लिप में लोगों से गठबंधन और मतदान से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसे एक तरह का जनमत सर्वे बताया जा रहा है।
यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है, जब राज्य दोनो पार्टियों में गठबंधन की अटकलें तेज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही इस गठबंधन के पक्ष में अपनी राय रख चुके हैं। वहीं भाजपा की प्रदेश स्तर की नेतृत्व टीम इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से परहेज कर रही है और यह कहते हुए नजर आती है कि अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते सरकार बनाने की क्षमता रखती है और पार्टी की ओर से ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया जा रहा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि यदि यह सर्वे किसी भी पार्टी की पहल नहीं है, तो आखिर इसे किसने करवाया और इसके पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

