Big News : रिश्वतखोरी के मामले में 'आप' विधायक का पी.ए. गिरफ्तार, विधायक से भी पूछताछ जारी
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने रिश्वतखोरी के मामले में बठिंडा से 'आप' विधायक अमित रतन को हिरासत में लिया है तथा उसके पी.ए. रेशम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक पर महिला सरपंच के पति से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं, जिसके तहत विधायक के पी.ए. को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजीलैंस ने विधायक की क्रेटा गाडी को काबू किया है, जिसमें से उक्त रिश्वत की रकम विजीलैंस ने बरामद की है। गांव घुदा की महिला सरपंच से रिश्वत लेने के आरोपों के तहत पी.ए. को गिरफ्तार किया है तथा 'आप' विधायक से पूछताछ जारी है।
जिक्रयोग्य है कि 'आप' सरकार जो रिश्वतखोरी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन आज खुद उनका एक विधायक 25 लाख की रिश्वतखोरी के मामले में फंस गया है और उसके पी.ए. को विजीलैंस ने 4 लाख रुपए लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस पूरी घटना के बाद पंजाब सरकार खुद सवालों के घेरे में घिर गई है।