Big Breaking: पंजाब के School में अचानक मची भगदड़! मलबे में दबे 5 Teachers
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 02:09 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के सरकारी स्मार्ट स्कूल बधोवाल में लैंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि उक्त लैंटर स्टाफ रूम का गिरा है, जिस कारण 5 टीचर मलबे में दब गए।
शोर मचते ही आस-पास के लोगों ने तुरंत 2 टीचर्स को तो निकाला लिया लेकिन तीन अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए है। आनन-फानन में 2 टीचर्स को तुरंत फिरोजपुर रोड स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि इस घटना के बाद बच्चों और अध्यापकों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं खबरे लिखें जाने तक उक्त 3 महिला टीचर्स को बाहर निकालने को लेकर राहत कार्य जारी है।