बड़ी खबर : पंजाब में Gas Leak होने से 3 की मौ*त, मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:51 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब में एक बार फिर गैस लीक होने की खबर सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला बठिंडा में आज गैस लीक हो गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। 

PunjabKesari

जिले के तलवंडी साबो स्थित रामा मंडी रिफाइनरी में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। फिलहाल गैस रिसाव को रोकने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बठिंडा जिले में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान गैस चढ़ने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबिक एक हालत गंभीर बनी हुई है। 

PunjabKesari

दरअसल, रिफाइनरी की सफाई ठेकेदार कंपनी के 4 कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। इस दौरान 4 कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और उक्त कर्मचारियों को बठिंडा एम्स ले आई। काफी प्रयासों के बाद भी 3 कर्मचारियों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह और अस्तर अली के रूप में हुई है, जबकि चौथे कर्मचारी कृष्ण कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फिलहाल गैस रिसाव को रोकने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News