1 मई से देश में बड़े बदलाव, ATM से लेकर रेलवे यात्रा करने वालों को झेलनी होंगी ये मुश्किलें
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मई माह के शुरू होते ही ए.टी.एम. से लेकर रेलवे टिकट तक में बड़े बदलाव कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब लोगों को ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए अधिक चार्जिज का भुगतान करना होगा, जिससे सीधा सीधा असर आम लोगों पर ही पड़ने वाला है। पहली तारीख से अगर ग्राहक अपने होम बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा। इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये शुल्क लगेगा।
इसी तरह से रेलवे टिकट बुकिंग में भी कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं। दरअसल रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव कर दिया गया है, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। अब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर क्लास में यात्रा नहीं कर पाएंगे। वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियल 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।