पंजाब में Toll Plaza को लेकर बड़ा फैसला, अब आसान नहीं होगा वहां पर...
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 08:19 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर किसान संगठनों द्वारा पिछले एक साल से लगाए धरनों को पंजाब सरकार ने बीती रात हटा दिया, जिसके चलते कई किसान संगठनों ने नेशनल हाईवे बंद करके धरने लगाने का ऐलान किया गया और आज उसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है और टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा कोई भी धरना प्रदर्शन लगाने की स्थिति में पुख्ता प्रबंध कर दिए गए हैं, जिसकी कमान एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह के हाथों में दी गई है। आज टोल प्लाजा पर थाना लाडोवाल, थाना पीएयू, थाना सराभा नगर और थाना हैबोवाल के पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
जब उक्त मामले बारे एसीपी गुरदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति टोल प्लाजा पर आकर कानून की उल्लंघना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर 24 घंटे पुलिस तैनात कर दी गई है और किसी भी व्यक्ति को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन लगाने की इजाजत नहीं है। अगर फिर भी कोई व्यक्ति टोल प्लाजा पर कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।