NEET Exam : नीट एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, एग्जाम के बाद स्टूडैंट्स बोले...
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 07:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : आज हुए नीट एग्जाम को लेकर फीडबैक सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज का पेपर काफी टफ था, बच्चों का कहना है कि पूरा पेपर जे.ई.ई. लेबल वर्ग का था, जिस कारण काफी सारे प्रश्न छूट गए। एग्जाम सैंटर से बाहर आए बच्चों का कहना है कि पेपर बहुत ज्यादा टफ था। उन्होंने बताया कि बायो काफी लंबी थी और कैमिस्ट्री भी काफी लंबी थी, जिस कारण काफी समय लग रहा था और फिजिक्स के प्रश्न काफी टफ थे, काफी लंबी लंबी स्टेटमैंट देनी पड़ रही थी। ज्यादातर स्टूडैंट का कहना है कि आज का पेपर बहुत ही मुश्किल था और उन्हें नहीं लगता कि कोई स्टूडैंट पेपर में आए प्रश्नों को कंपलीट कर पाया हो। किसी न किसी स्टूडैंट से कोई न कोई प्रश्न जरूर छूट गए हैं।
बता दें कि आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नीट एग्जाम शुरू हुआ। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान इलैक्ट्रानिक डिवाइस जैसे ब्लूटुथ, घड़ी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, या ज्योमैट्री या पेंसिल बाक्स की अऩुमति नहीं दी गई थी।