Kulhad Pizza Couple मामले में गिरफ्तार लड़की की मासी का बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 03:06 PM (IST)
पंजाब डेस्कः जालंधर के मशहूर Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो की हर तरफ निंदा हो रही है। अब इस मामले में गिरफ्तार की गई लड़की का परिवार मीडिया के सामने आया है। मासी ने मीडिया के सामने आकर कई बड़े खुलासे किए है।
एक दिन पूरा फोन सहज अरोड़ा के पास रहा
मासी ने कहा कि पुलिस ने इसलिए उसे गिरफ्तार किया है कि जो इंस्टाग्राम पर आई.डी. बनी है वो उसके फोन से बनी है, उसके मोबाइल का इंटरनेट यूज हुआ है। जबकि हमारी बेटी ने 1 महीना उनके पास काम किया था उस दौरान एक दिन पूरा फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। मना करने के बावजूद सहज अरोड़ ने सारा दिन फोन अपने पास रखा था। उनकी बेटी खालसा कॉलेज में पढ़ती है और फीस पे करने के लिए उसने कुल्हड़ पिज्जा के रेस्टोरेंट पर काम किया था। इस मामले में एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछता जारी है। परिवार का कहना है कि हमारी लड़की ने कुछ भी नहीं किया है, हमे इंसाफ दिलाया जाए।
वहीं इससे पहले पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव होकर मदद की गुहार लगाई थी। भावुक होते हुए पीड़ित व्यक्ति ने ब्लैकमेलर द्वारा की गई चैट को सार्वजनिक कर कई बड़े खुलासे किए थे। हाथ जोड़ कर लोगों से निवेदन की थी कि आपके साथ की जरूरत है। इस वीडियो को डिलीट किया जाए और ना ही शेयर किया जाए।