RMP डॉक्टर के हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी के कारनामे ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 03:38 PM (IST)

मलोट: 10 जून की रात कबरवाला थाना अंतर्गत बुर्ज सिधवां गांव में आर.एम.पी. डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पत्नी ही पति की कातिल निकली है। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस प्रमुख एस. हरमनबीर सिंह गिल आई.पी.एस. ने पत्रकारों को बताया कि गांव बुर्ज सिधवां निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह की दिनांक 09/10/6/2023 की मध्य रात्रि में गांव बुर्ज सिधवां में हत्या कर दी गई।

मृतक की पत्नी परमिंदर कौर ने कबरवाला पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।और उन लोगों ने करीब 30 हजार रुपए लूट लिए हैं। इस मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और हर पहलू से गहनता से जांच की गई। इस संबंध में एस.पी. रमनदीप सिंह भुल्लर, डी.एस.पी. मलोट बलकार सिंह संधू व एस.एच.ओ. कबरवाला सुखदेव सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि हत्या मृतक की पत्नी ने की है। पुलिस ने इस मामले में मृतक आरोपी की पत्नी परमिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया को जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि मृतक की पत्नी परमिंदर कौर को अपने पति के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने अपने पति सुखविंदर सिंह के सिर पर लोहे के हथौड़े से वार कर हत्या कर दी जब वह सो रहा था और बाद में झूठी कहानी बनाकर उक्त मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथौड़े को बरामद कर लिया है। मामले की आरोपी परमिंदर कौर को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और गहन पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News