दिन-दिहाड़े लुटेरों द्वारा गोली चला कर कार लूटने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा!
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 09:52 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): पिछले दिनों बद्दोवाल के पास मुल्लांपुर के डेंटर राहुल से लिफ्ट लेकर दो निहंग वेशधारी लुटेरे नहीं बल्कि गैंगस्टर थे जिन्होंने रिवॉल्वर से गोली मार कर कार लूट ली थी। इसका खुलासा बरनाला में ए.जी.टी.एफ. और बंबीहा गैंग के शूटरों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए सुखचैन सिंह सुक्खी खान, जगसीर सिंह, यादविंदर सिंह और हुसनप्रीत सिंह से बरामद कार की पहचान से हुआ जोकि नंबर प्लेट बदल कर कार चला रहे थे।
यहां बता दें कि थाना दाखा की पुलिस राहुल राठौड़ पुत्र सतपाल राठौड़ के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज़ कर गोली मार कर लूटी कार नंबर पी.बी.22 एच. 9291 का पता लगाने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही थी। गाड़ी चुराने वाले गैंगस्टर इतने शातिर थे कि वे जी.टी. रोड पर जाने की बजाए गांव भनोहड़, जांगपुर, मोही, घुमान आदि गांवों से होते हुए बठिंडा मार्ग पर चढ़े थे। फिलहाल बरनाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। दाखा पुलिस इन गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वॉरंट पर लाकर तफ्तीश करेगी। उसके बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। यह साफ हो गया है कि गैंगस्टरों ने ही गोली मार कर स्विफ्ट कार लूटी थी और उस पर पी.बी. 22 एक्स 5258 नंबर प्लेट लगा कर कार चला रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here