जालंधर: करियाना स्टोर मालिक सचिन जैन की हत्या मामले में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 06:40 PM (IST)

जालंधर: सोढल मंदिर नजदीक लूट की नीयत से करियाना स्टोर मालिक सचिन जैन को गोली मारने  बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक दीपक वासी आदमपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही तीसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है। मिली जानकरी के अनुसार साहिल अभी गिरफ्त  से बाहर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों की पहचान करके सोडाल रोड स्थित करियाना स्टोर के मालिक सचिन जैन की हत्या के मामले का पता लगाया है। बीते दिन दो आरोपियों की पहचान शहीद बाबू लाभ सिंह नगर निवासी अर्शप्रीत सिंह उर्फ ​​वड्डा प्रीत और आदमपुर थाने के ग्राम हरिपुर निवासी दीपक के रूप में की गई थी। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच जारी है।

बता दें कि सोमवार की रात सोढल मंदिर नजदीक जैन करियाना स्टोर में दो लुटेरे घुस आए थे। उन्होंने सचिन को पिस्तौल दिख कर पैसे मांगे तो सचिन उनसे भिड़ गया था। ऐसे में लुटेरों ने सचिन के पेट मे गोली मार दी थी। बताया जा रहा है कि लुटेरों की गिनती 4 थी जो 2 बाइक्स पर सवार हो कर आये थे।  घायल सचिन को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया था लेकिन एक एक करके करीब 5 अस्पताल के प्रबन्धको ने सचिन को जवाब दे दिया था और इलाज न होने के कारण गोली किड़नी तक पहुंच गई थी। तड़कसार इलाज में देरी होने के चलते सचिन ने दम तोड़ दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News