पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस व गैंगस्टर में चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:17 AM (IST)

तरनतारन (रमन): तरनतारन में देर रात पुलिस और 2 गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला तरनतारन के अधीन आते थाना वल्टोहा की पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव आसल ड्रेन पर मौजूद थी। इसी दौरान एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों को पुलिस पार्टी ने देर रात लगाए गए नाके पर रुकने की हिदायत दी। इस दौरान वे दोनों नाका तोड़कर फरार हो गए।

encounter punjab

इसी दौरान जब पुलिस पार्टी एक्टिवा सवारों का पीछा कर रही थी तो उन्होंने उन्हें घेर लिया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गये और पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ecounter punjab

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी विदेश में रह रहे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के गुर्गे हैं। उनकी पहचान गांव तूत के करमजीत सिंह करण और भंगाला के गुरलाल जीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक्टिवा व अन्य सामान बरामद हुआ है।

encounter

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन इस संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। जानकारी मिली है कि दोपहर में पुलिस के आला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News